Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सरस्वती विद्या मन्दिर में आज नए सत्र का शुभारम्भ सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ किया गया

बस्ती। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग – बस्ती में आज नए सत्र का शुभारम्भ सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष सत्रारम्भ के पहले दिन विद्यालय में सुन्दर काण्ड का पाठ होता है। इसी क्रम में आज विद्यालय में इसका आयोजन किया गया। आचार्य उमेश पांडेय जी के संयोजकत्व में विद्यालय के सभी आचार्यों, कर्मचारियों तथा छात्रों ने इसमें श्रद्धापूर्वक सहयोग किया। साथ ही उन्होंने चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष पर विस्तार से बताया कि हिंदू कालगणना के अनुसार हिंदू वर्ष का चैत्र महीना बहुत ही खास होता है क्योंकि यह माह हिंदू नववर्ष का पहला महीना होता है। चैत्र माह से हिंदू नववर्ष आरंभ हो जाता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि हिंदू नववर्ष का पहला दिन माना जाता है। चैत्र प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा भी कहते हैं। इसके अलावा इस तिथि पर चैत्र नवरात्रि भी आरंभ हो जाते हैं। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को वर्ष प्रतिपदा, उगादि और गुड़ी पड़वा कहा जाता है। वैसे तो पूरी दुनिया अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल जनवरी के महीने से शुरू हो जाता है,लेकिन वैदिक हिंदू परंपरा और सनातन काल गणना में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर नववर्ष की शुरुआत होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ब्रह्राजी ने समस्त सृष्टि की रचना की थी इसी कारण से हिंदू मान्यताओं में नए वर्ष का शुभारंभ होता है।