Wednesday, July 3, 2024
साहित्य जगत

धरा धाम प्रमुख के जन्मदिन पर भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

गोरखपुर। धरा धाम इंटरनेशनल प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कवयित्री अनीता पाल सिंह ने मां वीणा पाणि की वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया।
साहित्यकार एवं कवि डॉ अमिताभ पाण्डेय के संचालन में कवयित्री एकता उपाध्याय गोरखपुरी, प्रतिभा गुप्ता प्रबोधिनी, दिव्या मालवीय, सरिता सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, महेश ओझा, अनिता पाल सिंह, डॉ.एहसान अहमद ने गुरुवार को देर रात तक काव्य पाठ प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित सभी अतिथियों, कवियों व कवयित्रियों को उत्तरीय , स्मृति चिन्ह एवम सौहार्द सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ विनय श्रीवास्तव, निदेशक डॉ. संतीश चन्द शुक्ला, रत्नाकर त्रिपाठी,मणिधर पाण्डेय, समाजसेवी विजय श्रीवास्तव , विजय नारायण शुक्ला, कीर्तन त्रिपाठी, गीता पाण्डेय, डॉ. रागिनी पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, असिमिद, हाजी जलालुद्दीन क़ादरी ,मोहम्मद आकिब डॉ. संजय मिश्रा, अनुष्का, ममता आदि को सौहार्द सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर गुरु,साधू शरण यादव,मुकेश यादव,आदि उपस्थित रहे।
भारतीय गौरव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्षा/युवा कवयित्री सरिता सिंह सहित सभी कवियों, कवयित्रियों, मनीषियों को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के संरक्षक/वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव (गोण्डा) ने डा. सौरभ पाण्डेय को जन्म दिन की बधाइयां, शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाण्डेय जी के नेतृत्व कौशल से धराधाम इंटरनेशनल ने आयाम की ओर लगातार बढ़ रहा और अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करता था रहा है।

(सुधीर श्रीवास्तव)