Monday, July 1, 2024
हेल्थ

क्षयरोग के लक्षण युक्त चिन्हित ब्यक्तियों को मोबिलाइज

बस्ती 29 मार्च। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा 24 मार्च से चल रहे क्षय निवारण 21 दिवसीय विशेष अभियान के तहत आज आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर रामगढ़ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामगढ़खास में कैम्प का आयोजन आशा एवं एएनएम के सहयोग से किया गया। इस दौरान क्षयरोग के लक्षण युक्त चिन्हित ब्यक्तियों को मोबिलाइज किया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि टीबी का समस्त आधुनिक जांच एवं सम्पूर्ण उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है तथा निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत उपचारित क्षय रोगियों को 500 रु. न्यूट्रीशियन सपोर्ट हेतु प्रतिमाह भुगतान उपचार पूर्ण करने तक डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में किया जाएगा।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि हमसब यह जरूर ध्यान रखें कि हमसे आपने क्षेत्र का एक भी मरीज छूटने न पाए, इस अभियान की सफलता इसी पर है। किसी को भी सीने में दर्द, बुखार, वजन कम होना, खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना- खून आना, गिल्टी होना यह लक्षण हो तो वह अपनी जांच अवश्य कराएं रोग को छिपाएं नही।
इस दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर योग्या पाराशर, आशा अनुसुइया तिवारी, पूनम तिवारी, रिंकी सिंह, शिवपती, रविंदर, अब्बास अली, रामगोपाल, मंजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।