Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

साऊँघाट में समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

बस्ती। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के आदेश के क्रम में समेकित शिक्षा नोडल टीचर्स लखनऊ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती के निर्देश पर साऊँघाट ब्लाक के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के नामित नोडल टीचर्स/ प्रधानाध्यापक को दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को सुबह 9:30 बजे से ब्लॉक संसाधन केंद्र पुर्सिया सॉऊघाट पर किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी राम सुयश वर्मा ने बताया कि, इसका मुख्य उद्देश सी०डब्ल्यू०एस०एन० स्क्रीनिग कर उन्हें विद्यालय के समावेशी शिक्षा प्रदान करना तथा समर्थ पोर्टल पर डाटा एंट्री करना है । जिससे इन बच्चों को सपोर्ट सेवाएं प्रदान करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। एआरपी राकेश कुमार पांडे ने बताया कि, बच्चे आशाओं के अनुरूप सीखने की गति में अगर पीछे रहते हैं, या किसी भी प्रकार की दिव्यांग है। तो बच्चों को सीखने की गति में अवरोध उत्पन्न होता है।इसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जनपद स्तर पर प्रशिक्षक एआरपी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि, ऐसे बच्चे जिन्हें उपकरणों की या शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए विशेष आवश्यकता , वह समर्थ ऐप पर पोर्टल पर बच्चों का समस विवरण अंकित कर देंगे। जिससे बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर ए आर पी संजय चौधरी अभिनव उपाध्याय सुभाष चौधरी आशा देवी अरुण चौधरी अभिषेक उपाध्याय अशोक यादव संतोष यादव लालजी वर्मा अखिलेश चौधरी पूजा गुप्ता सुधा निशा चौधरी आदि लोग उपस्थित थे ।