Monday, May 20, 2024
साहित्य जगत

शहीद दिवस पर शगुफ्ता क़ाज़ी का वक्तव्य

गोण्डा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 23 मार्च 2022 को शहीद दिवस के अवसर पर हिंददेश परिवार छत्तीसगढ़ इकाई के अनुपम एवं अनूठे उपक्रम “श्रोतृरसायन-कर्णामृत” श्रंखला की बत्तीसवीं कड़ी में भारत की आज़ादी में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव इन क्रान्तिकारियों के योगदान पर आयोजित कार्यक्रम में नागपुर, महाराष्ट्र से शगुफ्ता यास्मीन क़ाज़ी ने वक्तव्य प्रस्तुत किया।

हिंददेश परिवार छत्तीसगढ़ इकाई की संस्थापिका एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अर्चना पाण्डेय ‘अर्चि’ की संसार को सुंदर बनाने की दिशा में सहयोग करती हिंददेश परिवार छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्षा – रंजना श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्षा अंजू भूटानी जी द्वारा चलाए जा रहे इस उपक्रम में पचहत्तर दिनों तक देश विदेश से विभिन्न वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य देंगे। इस आयोजन का समापन 5 मई को होगा।
शगुफ्ता यास्मीन क़ाज़ी ने संस्था और संस्था के सभी पदाधिकारियों को यशस्वी होने की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंददेश परिवार छत्तीसगढ़ इकाई का श्रोतृरसायन-कर्णामृत एक इतिहास रचेगा।

(सुधीर श्रीवास्तव)