Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

वेबीनार में वक्ताओं ने जल संरक्षण के प्रति युवाओं को किया जागरूक

बस्ती/कप्तानगंज।नेहरू युवा केन्द्र बस्ती के तत्वाधान में ‘कैच द रेन’ अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज कप्तानगंज ब्लॉक में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के मार्गदर्शन में ब्लॉक प्रभारी अरुण कुमार द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आशीष चौधरी ने वेबिनार के माध्यम से युवाओं को बताया कि वर्षा जल संग्रहण स्वयं भी प्रयास करें और
सार्वजनिक पंरपरागत जल स्त्रोंतों कुए, बावडी, तालाब का रख रखाव करें। गर्मी में जब कुएं, तलाब आदि में पानी कम हो जाता है तब उनकी
कचरा आदि निकालें ताकि वर्षा होने पर पानी अधिक संग्रहण हो सकें।
इसी मौके पर युवा राकेश कुमार ने बताया पेड़ पोधों एवं जंगलो की सुरक्षा करें एवं निरंतर वृक्षारोपण करें, आदि जानकारी दी |
जल संचयन संरचनाओं के निर्माण हेतु आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार द्वारा शैक्षिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पेड़ पोधों एवं जंगलो की सुरक्षा करें एवं निरंतर वृक्षारोपण करें, आदि जानकारी दी। जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल बारिश के पानी को संग्रहित किया जा सके। इस मौके पर आरवी, संजय कुमार,संदीप ,कनक लता पांडे, मोहम्मद आरिफ, महिमा भट्ट सहित कई लोग ऑनलाइन वेविनार में हिस्सा लिए।