Sunday, May 19, 2024
राजनैतिक

भाजपा की जीत से सपा समर्थक हारा 4 बीघा जमीन!

बदायूं। सोशल मीडिया पर एक शर्त का कागज वायरल हो रहा है. शर्त खेल-कूद या कुछ करने की नहीं बल्कि चुनावी हार-जीत की है. सरकार किसकी बनेगी इसकी गांव के चौपाल पर ये शर्त लग जाए कि हार जीत में जमीन जाएगी ये तो महाभारत के चौसर की याद दिलाती है. महाभारत में भी भरी सभा मे शर्त लगी और यहां भरी चौपाल पर शर्त लगी.

मतगणना के बाद आने वाले चुनावी परिणामों को लेकर दो किसानों ने अनोखी शर्त लगाई है. इसके तहत अगर भाजपा जीती तो एक किसान दूसरे किसान की चार बीघा जमीन सालभर को अपने पास रखेगा, जबकि इसके उलट अगर सपा की सरकार आई तो दूसरा किसान पहले वाले किसान की चार बीघा जमीन सालभर तक अपने पास रखेगा.

इसके लिए दोनों का शर्त का लिखितनामा भी तैयार किया है. गांव के कई लोग गवाह भी बने हैं. अब यही लिखितनामा सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. हालांकि भारतीय संविदा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, ऐसे लिखितनामे का कोई कानूनी महत्व नहीं हैं, क्योंकि बाजी का करार शून्य होता हैं (धारा 30). गांव की चौपाल में दोनों किसानों के बीच शर्त लगाई गई थी.