Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

जिला कारागार में हुआ लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन

संत कबीर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु प्रत्येक जिले में तहसील एवं मुख्यालय स्तर पर आम जन तथा जिला कारागार में बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु लीगल एड क्लीनिक स्थापित किया जाना है। इस क्रम में आज जिला कारागार सन्त कबीर नगर में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज लक्ष्मी कान्त शुक्ला द्वारा किया गया। जिला जज द्वारा कारागार के पराविधिक स्वयं सेवक बंदी अमरजीत सिंह एवं रिंकू चौहान से लीगल एड क्लीनिक पर होने वाले कार्यों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा जिला कारागार के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जेल में निरुद्ध बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाली सहायताओं के अतिरिक्त बंदियों के स्वास्थ, खानपान एवं शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला जज द्वारा कारागार परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश के अतिरिक्त अपर जिला जज दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा रानी जायसवाल एवं प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार सम्मिलित हुए। जेल अधीक्षक जी0आर वर्मा, उपकारापाल नयन कमल सिंह, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह एवं प्राधिकरण से राम भवन चौधरी, जय शंकर समेत जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।