Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम ने जनपद के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं को सहयोग के लिए ज्ञापित किया है धन्यवाद

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने जनपद में विधानसभा चुनाव के सकुशल एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जनपद के सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं की निष्पक्ष भूमिका, सूचनाओं के सम्प्रेषण में उनकी संवेदनशीलता सहित जनपद प्रशासन के साथ कानून व्यवस्था एवं गतिविधियों से आमजनमानस को अवगत रखने में पत्रकार बन्धुओं की स्वस्थ्य भूमिका के लिए धन्यवाद दिया है तथा उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने भविष्य में भी जनपद के विकास और अमन चैन में इसी तरह का सहयोग बनाये रखने की अपेक्षा व्यक्त की है।