Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अग्नि शमन यंत्र के सुरक्षित प्रयोग की दी गई जानकारी-कुलदीप सिंह

बस्ती। अग्नि शमन यंत्रों के सुरक्षित प्रयोग की जानकारी सबको होनी चाहिए बिना जानकारी के यंत्र रखने का कोई लाभ नही है यह विचार जनपदीय स्काउट शिक्षक,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने व्यक्त किया वे पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा के परिसर में अग्नि शमन यंत्र के सुरक्षित प्रयोग के सम्बंध में जानकारी दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह हाल ही में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ की अगुवाई में, विभागीय आदेश के क्रम में सीमेट संस्थान लखनऊ से कर के आये हैं,जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी थी।
इस अवसर पर घनश्याम पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह,आभा सिंह,रिंकू कुमार,माया,रीना,मंजूषा पाण्डेय,प्रियंका वर्मा,मीनाक्षी मिश्रा,दीपक आदि मौजूद रहीं।