Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

संसद में महिला आरक्षण के कानून बनाने की मांग किया एडवा ने

बस्ती। 08 मार्च । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को चार सूत्रीय ज्ञापन देते हुए लंबित महिला आरक्षण विधेयक को पारित कर कानून बनाये जाने की मांग किया है।
प्रशासनिक अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में जनवादी महिला समिति ने युद्ध की परिस्थितियों में महिलाओ की सुरक्षा के प्रभावी उपाय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहल करने सहित महिला आरक्षण विधेयक को कानून में बदलने , महिला हिंसा के मामलों में क़ानूनो को मजबूती से लागू किये जाने और अदालतों में महिला उत्पीड़न के मामलों की त्वरित सुनवाई करने तथा कल्याणकारी योजनाओं में मुख्य लाभार्थी महिलाओ को बनाये जाने की मांग शामिल है।
वंदना के नेतृत्व में ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में सुंदरी,शीला ,पूनम सहित आधा दर्जन महिलाएं शामिल रही।