Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन

बस्ती।कहते है जहाँ चाह होती है वही राह होती है बस्ती मुख्यालय पर स्थित मालवीय रोड स्थित चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी मल्टी स्पेशिलिटी नवयुग मेडीकल सेन्टर में 11 अक्टूबर को दिन में 9.30 बजे स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा जन्म से कटे होठ एवं तालू का निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा० नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ स्थित सिप्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के जाने माने चिकित्सक एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा० आरके मिश्रा, डा० रितेश पुरवार तथा डा० सुमित मलहोत्रा स्वयं मौजूद रहेंगे। डा० कुमार ने कहा इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9984550786 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।इसके अतिरिक्त प्रख्यात चिकित्सक डा० अभिजात कुमार, डा० शशि श्रीवास्तव तथा डा० श्वेता श्रीवास्तव अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। डा० कुमार ने कहा बस्ती जैसे जिलों में ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं।
उन्होने कहा कि हमेशा से मेरा यही प्रयास रहा है कि बस्ती के लोगो के लिए कुछ नया करू जब भी अवसर मिलता है मैं लोगो के लिए अतिविशिष्ट सेवाए उपलब्ध कराया करता हूं यहाँ के लोगो के लिए मेरे दिल मे प्यार और सम्मान है।बस्ती की मीडिया को भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए अगर आपके जानने वालों में किसी को होठ या तालू से संबंधित कोई समस्या है तो निःसंकोच इस अवसर का लाभ ले। जरूरतंदों से इस अवसर का लाभ ले।