Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

बस्ती।इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को क्लब की ओर से ट्रैफिक पुलिस बैरियर का अनुदान दिया गया।

श्री मीना ने क्लब के पदाधिकारियों से महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की और अन्य समाज कार्यों के संदर्भ में भी विविध सुझाव दिए। क्लब अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इनरव्हील क्लब आगे भी इसी तरह से अन्य सामाजिक कार्यों में भी पुलिस एवं प्रशासन का सदैव सहयोग करता रहेगा।

कार्यक्रम में क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता, सचिव तूलिका अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदा डिडवानिया, संयुक्त सचिव शालिनी भानिरामका, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, एडिटर साधना गोयल शामिल रहीं।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो डॉक्टर दिलीप गुप्ता, भूतपूर्व अध्यक्ष रो राजन गुप्ता, कराटे कोच रो विनीत गुप्ता आदि शहर के संभ्रांत जन शामिल रहे।