Saturday, May 18, 2024
Others

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मानव श्रृंखला बनाया

बस्ती। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरे शहर में मानव श्रृंखला बनाया। मानव श्रृखला का अवलोकन मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस., आईजी राजेश मोदक डी राव, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, स्वीप आईकान डा. श्रेया ने खुली जीप से मालवीय रोड, रोडवेज चौराहा, गॉधीनगर, कम्पनीबाग स्थित स्कूल कालेज का भ्रमण किया तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

सभी अधिकारियों ने आगामी 03 मार्च को शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने बस्ती का सम्मान शतप्रतिशत मतदान, बस्ती ने ठाना है शतप्रतिशत मतदान कराना है के नारे भी लगाये।

मानव श्रृखला बनाने में इण्डियन पब्लिक स्कूल, डान वास्को स्कूल, सावित्री विद्या बिहार स्कूल, ए0एस0एच0जी0आर0एस0 सक्सेरिया इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, यूनिक साइंस एकेडमी, सिटी मान्टेसरी स्कूल, प्रैक्सिस विद्यापीठ, श्रीकृष्ण पाण्डेय गर्ल्स इ0का0, जी0पी0एम0 कान्वेंट स्कूल, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, श्रीकृष्ण पाण्डेय इ0का0, राजकीय कन्या कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, बेगम खैर इ0 कालेज, खैर इण्टर कालेज, सक्सेरिया इण्टर कालेज, किसान पी0जी0 कालेज, किसान इण्टर कालेज, श्रीराम पब्लिक स्कूूल पुराना डाकखाना विद्यालय शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अजीत श्रीवास्तव, डा. आकांक्षा गुप्ता, डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, इओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, सत्या पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक व अध्यापिकाए उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने शास्त्री चौक पहुॅचकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। यहॉ बनाये गये मंच पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड नाटक देखा। इस अवसर पर उन्होेने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, स्वीप आईकान डा. श्रेया उपस्थित रहें।