Sunday, June 23, 2024
Others

कोरोना के चलते नहीं लगेगी लोक अदालत

संत कबीर नगर । (कालिन्दी मिश्रा)  कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज महफूज अली के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थगित कर दिया गया है । यह लोक अदालत दीवानी न्यायालय परिसर समेत जिले के तीनों तहसीलों में आगामी 8 मई को आयोजित होनी थी । लोक अदालत की अगली तिथि 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार निर्धारित किया गया है ।
लोक अदालत के स्थगन की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड 19 के मामलों में वृद्धि होने के कारण लोक अदालत का आयोजन स्थगित किया गया है । आगामी 8 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत के स्थान पर दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय समेत जिले के तीन तहसीलों खलीलाबाद , मेंहदावल और धनघटा एवं अन्य संबंधित विभागों में आयोजित होगा । लोक अदालत में भरण – पोषण , वैवाहिक मामले , वन अधिनियम , किराएदारी , मोटर यान अधिनियम , मनोरंजन कर अधिनियम बाट – माप आदि मामलों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निपटारा कराया जाता है ।