Sunday, April 21, 2024
शिक्षा

SR एकेडमी में आयोजित हुआ अभिभावक शिक्षक-सम्मेलन समारोह

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए SR एकेडमी का प्रबंतंत्र लगातार हैं प्रयासरत MD राकेश चतुर्वेदी

संतकबीरनगर। शनिवार को जिले के नाथनगर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान SR इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-सम्मेलन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके पाल्यों के शिक्षा पद्धति से रुबरु कराते शिक्षण प्रक्रिया पर विधिवत मंथन किया। तो वहीं समारोह में MD राकेश चतुर्वेदी द्वारा छात्रों को साईकिल व टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया।
आपको बता दे कि जिले के नाथनगर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान SR इंटरनेशनल एकेडमी में अभिभावक शिक्षक-सम्मेलन समारोह का आयोजन हुआ इस दौरान गर्जियन ने अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट का आकलन किया। तो वहीं कक्षा 6 से 8 तक के टापर छात्रो को साईकिल, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को टेबलेट व कक्षा 1 से 2 के छात्रो को दीवाल व हाथ घड़ी देकर MD राकेश चतुर्वेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान MD राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए SR इंटरनेशनल एकेडमी का प्रबंतंत्र लगातार प्रयासरत हैं। छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए वेल क्वालिफाईड शिक्षकों द्वारा उन्हें शिक्षित करने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों की हौसला अफजाई से उनके बेहतर भविष्य का निर्माण करने में अत्यंत सहायक होती हैं इसीलिए सभी छात्रो को टेबलेट व साईकिल वितरण कर पुरस्कृत किया गया हैं। इस मौकै पर मनोज पांडेय, हरिचंद्र यादव, वेद प्रकाश पांडेय, दुर्गेश कुमार गोस्वामी प्रधानाचार्य तमाम अभिभावक छात्र छात्रा मौजूद रहे।