Wednesday, June 26, 2024
Others

नोटा के लिये मेधा पार्टी चलायेगी जागरूकता अभियान

बस्ती। मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी ने गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पार्टी द्वारा जमीनी सवालों को लेकर लोगों को नोटा पर बटन दबाकर मतदान के लिये प्रेरित करने का अभियान चलाया जा रहा है। तीन चरणों में जागरूकता अभियान के बाद 20 फरवरी से बस्ती मण्डल में अभियान तेज किया जायेगा।

दीनदयाल त्रिपाठी ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति, एकल पद से आरक्षण समाप्त किये जाने, एससीएसटी एक्ट का दुरूपयोग कर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमों को वापस कराये जाने, जातिमुक्त संविधान व्यवस्था कायम करने, आरक्षण का लाभ एक बार ही दिये जाने आदि की मांग को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर नोटा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया जायेगा।