Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

वाल्टरगंज चीनी मिल गेट पर भाकियू की किसान महापंचायत 22 को, हिस्सा लेंगे भाकियू के राष्ट्रीय पदाधिकारी

बस्ती । गोविन्दनगर सुगर मिल पर गन्ना किसानों का पिछले दो वर्ष का लगभग 52 करोड़ रूपया भुगतान कराये जाने, श्रमिकों का लगभग 10 करोड़ रूपया बकाया भुगतान व्याज सहित कराये जाने , चीनी मिल चलाये जाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन ने आगामी 22 फरवरी को चीनी मिल गेट पर किसान महापंचायत आयोजित कर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव एवं गन्ना समिति मुण्डेरवा के निवर्तमान चेयरमैन दिवान चन्द पटेल ने बताया कि किसान महा पंचायत में भाकियू और संयुक्त किसान मोर्चा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। बताया कि महापंचायत की सफलता के लिये गांव-गांव में सघन सम्पर्क के साथ ही पर्चे का वितरण किया जा रहा है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दिवान चन्द पटेल ने बताया कि गोविन्दनगर सुगर मिल गेट पर आयोजित महापंचायत में मुख्य रूप से भाकियू के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, अनिल तालान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा हिस्सा लेंगे।