Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा नेताओं ने चन्नी का पुतला फूंककर सौंपा ज्ञापन

बस्ती । शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा चूक मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के साथ ही भाजपा नेताओं ने शास्त्री तिराहे पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाजपा नेता अभिनव उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी दल के नहीं पूरे देश के होते हैं, पंजाब की कांग्रेस सरकार के इशारे पर जिस प्रकार से उनकी सुरक्षा में चूक की गई यह गंभीर मामला है। मांग किया कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू कर चुनाव कराये जांय जिससे निष्पक्ष चुनाव संभव हो सके। कहा कि दोषियों को कड़ा दण्ड दिया जाना चाहिये जिससे भविष्य में इस प्रकार की स्थितियां सामने न आये।
पुतला फूंकने और ज्ञापन देने वालोें में अधिवक्ता शिवशंकर श्रीवास्तव, केशरीनन्दन, राघवेन्द्र कुमार, ऋतुराज पाल, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ के साथ ही शरद रावत, राजन ठाकुर, अभिषेक गुप्ता आदि शामिल रहे।