Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

उर्मिला एजुकेशन एकेडमी में समारोह पूर्वक मनाया गया77वां स्वतंत्रता दिवस

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में मंगलवार को 77 स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल ने ध्वाजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि डॉ० राजन शुक्ल , प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल आरै वरिष्ट पत्रकार जयंत मिश्रा मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली । छात्र-छात्राओ ने 15 अगस्त के अवसर पर स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसमें सब से पहले छोटे बच्चों ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म कर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया।

मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।मुख्य अतिथि प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्कूल की कोशिश है कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना जाए। पढ़ाई जरूरी है लेकिन उससे पहले जरूरी है एक अच्छा इंसान बनना। हम जो भी कार्यक्रम करते हैं, उसमें कोशिश करते हैं कि समाज को एक संदेश मिले। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह एवम् प्रधानाचार्या शशिप्रभा त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, नवनीत पाण्डेय अध्यापिका सतनाम कौर, मधु कन्नौजिया, स्तुति मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, अपूर्वा त्रिपाठी, नम्रता पाण्डेय, कमलोज मिश्रा सहित सभी ​शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।