Tuesday, July 2, 2024
Others

बिधानसभा चुनाव में कई डालो ने उतारा एक जगह से कई प्रत्याशी

-आखिर मजाक है या मनोरंजन

देवरिया।(गंगामणि दीक्षित) जिले के बरहज बिधानसभा में दिनांक 10 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को बरहज विधानसभा चुनाव में पहले ही त्रिकोणीय श्रृंखला देखने को मिला सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजी गिरी को मैदान में उतारा गया I दूसरे तरफ भारतीय जनता पार्टी के तरफ से तनिक भी देर न करते हुए दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा को मैदान में उतारा गयाI तीसरे तरफ से बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विनय तिवारी को मैदान में उतारा गया तीन लोग अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिली किए थे Iकि समाजवादी पार्टी के द्वारा समाजसेवी एवं युवा नेता बीते दिन टिकट देकर मैदान में भेजा गया ,लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगा की टीम में विजय रावत त्रिकोणीय श्रृंखला का टक्कर नहीं दे, पाएंगे और भी विजय रावत टिकट मिलने के बाद खुशी में अपने समर्थकों के साथ विधानसभा के मईल चौराहा पर ही पहुंचे थेI कि उन्हें पुनः लखनऊ बुला लिया गया I अब मैदान में समाजवादी पार्टी के द्वारा मुरली मनोहर जायसवाल को दुसरे प्लेयर के रूप में उतारा गया है। मुरली मनोहर जायसवाल का बहुजन समाज पार्टी से अटूट रिश्ता है मुरली मनोहर जयसवाल के पिता स्वर्गीय राम प्रसाद जायसवाल बहुजन समाज पार्टी के2007मे विधायक थे और इनके बाबा गोरख प्रसाद बहुजन समाज पार्टी से सांसद रह चुके हैं स्वयं मुरली मनोहर जायसवाल 2017 में कुछ मतों से मुरली मनोहर जायसवाल की हार हुई थीI बरहज विधायक सुरेश तिवारी भी हाथी छोड़कर ही कमल पकड़े थे ठीक उसी प्रकार मुरली मनोहर जायसवाल भी कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी का प्रथम सदस्यता ग्रहण किया था पार्टी के द्वारा टिकट न दिए जाने के कारण उन्होंने साईकिल की सवारी कर ली।