Thursday, May 9, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

पूर्व कैविनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने किया सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

बस्ती। रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने मालवीय रोड पर गंगा प्रसाद विद्यालय वैरियहवा के निकट समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि नगर पालिका के समग्र विकास के लिये सपा की जीत आवश्यक है। अंकुर वर्मा संघर्षशील युवा नेता है और उनकी पत्नी नेहा वर्मा निश्चित रूप से मतदाताओं के उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।
सपा विधायक कविंद्र चौधरी, विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि नगर पालिका में नेहा वर्मा की जीत से विकास के नये द्वार खुेलेंगे। अध्यक्षता करते हुये वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि अंकुर वर्मा ने जनहित के सवालों को लेकर लगातार संघर्ष किया है। मतदाता निश्चित रूप से उनकी भावना को समझते हुये उनकी पत्नी नेहा वर्मा को नगर पालिका अध्यक्ष के दायित्व का अवसर देंगे।
सपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नेहा वर्मा और अंकुर वर्मा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये चुनाव में जीत के लिये सहयोग मांगा। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से गुलाब सोनकर, रामरतन पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, डा. अश्विनी कुमार, डा. दिलीप श्रीवास्तव, डा. पी.के. श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनवर जमाल, गीता भारती, हाफिज इलियास, विजय यादव, रघुनन्दन राम साहू, अखिलेश यादव, विपिन त्रिपाठी, सर्वेश यादव, राशिद खान, रहमत अली, अजीत सिंह, अनिल निषाद के साथ ही समाज के सभी वर्गो के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।