Wednesday, July 3, 2024
Others

दल बदलने वालों सहित 28 ने किया नामांकन

देवरिया।(गंगामणि दीक्षित)नामांकन के छठे दिन 28 प्रत्याशियों द्वारा अपने पर्चे संबंधित आरओ के समक्ष दाखिल किए गए। भरे गए नामांकन पत्रों में रुद्रपुर से 04, देवरिया सदर 03, भाटपाररानी से 05, पथरदेवा से 07, रामपुर कारखाना से 01, सलेमपुर से 08 प्रत्याशियों द्वारा भरा गया नामांकन पत्र सम्मिलित है। बरहज विधानसभा से एक भी नामांकन नही किए गए।

इसी के साथ ही 07 व्यक्तियों द्वारा कुल 08 सेटो में नामांकन पत्र भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो हेतु लिए गए, जिसमें रुद्रपुर से 01 व्यक्ति द्वारा 01 सेट मे, बरहज से 01 व्यक्ति द्वारा 01 सेट मे, भाटपाररानी से 01 व्यक्ति द्वारा 01 सेट में, रामपुर कारखाना से 02 व्यक्तियों द्वारा इतने ही सेट में तथा सलेमपुर से 02 व्यक्तियों ने 03 सेट में नामांकन पत्र लिए।

आज नामांकन करने वालो में विधानसभा रुद्रपुर से राजेन्द्र आम आदमी पार्टी से 01 सेट में, सुरेश तिवारी बहुजन समाज पार्टी से 02 सेट में, सुरेन्द्र निर्दल से 01 सेट में तथा मनोज जन अधिकारी पार्टी से 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल करने सम्मिलित है। देवरिया विधानसभा से रामसरन बहुजन समाज पार्टी से 02 सेट में, संजय कुमार कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से 01 सेट में, मुहम्मद मस्तफा हुसेन निर्दल से 01 सेट में एवं भाटपाररानी विधानसभा से केशव चन्द यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से 01 सेट में, अजय बहुजन समाज पार्टी से 02 सेट में, सभाकुंवर भारतीय जनता पार्टी से 02 सेट में, अनिल आम आदमी पार्टी से 01 सेट में रामाश्रय राजभर जनता दल(यूनाइटेड) से 01 सेट में नामांकन पत्र भरे।विधानसभा पथरदेवा से ब्रह्मा शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी से 03 सेट में, अब्दुल्लाह खान राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी से 02 सेट में, जियाउल हक आम आदमी पार्टी से 01 सेट में, श्याम निर्दल 01 सेट में, राज किशोर राष्ट्रवादी विकास पार्टी से 01 सेट में, मनीषा सिंह राष्ट्रीय ओलमा काउसिंल से 02 सेट में, दुर्गा अपना दल युनाइटेड पार्टी से 01 सेट में, रामपुर कारखाना विधानसभा से आनन्द प्रकाश चौरसिया कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया से 02 सेट में तथा विधानसभा सलेमपुर से बिंदयाचल भारतीय रिपब्लिक पार्टी(इन्सान) से 01 सेट में, राजेश भारती बहुजन समाज पार्टी से 02 सेट में, विजय लक्ष्मी गौतम भारतीय जनता पार्टी से 02 सेट में, दुलारी देवी इंडियन नेशनल कांग्रेस से 01 सेट में उदयभान राव आम आदमी पार्टी से 01 सेट में, रामदहिन सुहेलदेव भातरय समाज पार्टी से 02 सेट में, राजन कुमार लोकदल से 01 सेट में, हरेन्द्र प्रसाद आजाद समाज पार्टी से 01 सेट में नामांकन पत्र भरे।