Tuesday, July 2, 2024
Others

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में मा0 प्रेक्षकगण किये गये नियुक्त

संत कबीर नगरम(कालिन्दी मिश्रा)। जपनद के तीनों विधानसभाओं में में निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी मा0 प्रेक्षकगणों का जनपद में आगमन हो चुका है। 312-विधानसभा मेंहदावल निर्वाचन क्षेत्र हेतु मा0 प्रेक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद(आई0ए0एस0, झारखण्ड कैडर) मो0न0-9934105985 तथा स्थानीय मो0न0-9120935744 है। 313-विधानसभा खलीलाबाद हेतु मा0 प्रेक्षक श्रावण हर्डीकर (आई0ए0एस0, महाराष्ट्र कैडर) मो0न0-9820024058 तथा स्थानीय मो0न0-9120935773 है एवं 314-विधानसभा धनघटा(अ0जा0) हेतु मा0 प्रेक्षक वी0 सम्पत (आई0ए0एस0, तमिलनाडू कैडर) मो0न0-9444862028 तथा स्थानीय मो0न0-9120935798 है। व्यय प्रेक्षक मा0 पी0के0 अम्बन (आई0आर0ए0एस0) मो0न0-900345110 तथा स्थानीय मो0न0-9120935891 है। मा0 पुलिस प्रेक्षक के0टी0 बालकृष्णन (आई0पी0एस0) जिनका मो0न0-9120935833 है।
जनपद के राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण/प्रत्याशीगण या अन्य कोई भी नागरिक/जनसामान्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन प्रक्रिया सेे सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु सम्बंधित मा0 प्रेक्षकगण से लोक निर्माण निरीक्षण भवन में प्रातः 10 से 11 बजे तक मुलाकात कर सकते है।