Monday, July 1, 2024
Others

प्रेक्षकगणों द्वारा तीनों विधानसभाओं में चल रही नामांकन प्रक्रिया एवं ईवीएम व वीवीपैट के सम्बंध में ली गयी जानकारी

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के तीनों विधानसभाओं में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 312-विधानसभा मेंहदावल हेतु मा0 प्रेक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद (आई0ए0एस0), 313-विधानसभा खलीलाबाद हेतु मा0 प्रेक्षक श्रावण हर्डीकर (आई0ए0एस0) तथा 314-विधानसभा धनघटा (अ0जा0) हेतु मा0 प्रेक्षक वी0 सम्पत (आई0ए0एस0) ने अपने-अपने विधानसभा हेतु निर्धारित नामांकन कक्षो में चल रही नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर सम्बंधित आर0ओ0 से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात मा0 प्रेक्षक 313-विधानसभा खलीलाबाद श्रावण हर्डीकर व 314 विधानसभा धनघटा (अ0जा0) के मा0 प्रेक्षक वी0 सम्पत एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक सतोष सिंह द्वारा ई0वी0एम0 वीवीपैट वेयरहाउस का स्थलीय निरीक्षण कर ई0वी0एम0 प्रभारी/अधि0अभियन्ता नलकूप लालचन्द से ईवीएम के तैयारियों के विषय में तथा एफ0एल0सी0, रेण्डमाइजेशन, वीवीपैट वेयरहाउस में सुरक्षा के पैमाने, सी0सी टी0वी0 कैमरा, डबल लॉक सिस्टम, पुलिस बलों की तैनाती तथा अग्निशमन व्यवस्था के विषय में जानकारी प्राप्त किया।
मा0 प्रेक्षक महोदय को ईवीएम प्रभारी द्वारा बी0यू0, सी0यू0 तथा वीवीपैट के विषय में अवगत कराया गया कि 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु 653 बी0यू0, 653 सी0यू0 तथा 708 वीवी पैट उपलब्ध है। 313-खलीलाबाद विधानसभा हेतु 651 बी0यू0, 651 सी0यू0 तथा 705 वीवी पैट उपलब्ध है। 314-विधानसभा धनघटा(अ0जा0) हेतु 560 बी0यू0, 560 सी0यू0 तथा 606 वीवी पैट उपलब्ध है। ईवीएम प्रभारी द्वारा मा0 प्रेक्षकगणों को अवगत कराया गया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों एवं 1553 बूथों के सापेक्ष 20 प्रतिशत बी0यू0, सी0यू0 तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट स्ट्रा उपलब्ध है। ईवीएम प्रभारी द्वारा बी0यू0, सी0यू0 तथा वीवीपैट के विषय में दी गयी जानकारी से मा0 प्रेक्षकगण संतुष्ट दिखे।