Monday, July 1, 2024
Others

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्य, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत पर सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी ‘–जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्य, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत पर सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। उक्त अधिसूचना में निर्देशित किया गया है कि सामान्य निर्वाचन के प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामाकंन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा।

उन्होंने बताया है कि इस क्रम में विकास खण्ड खलीलाबाद मुख्यालय पर स्थान की कमी के दृष्टिगत विकास खण्ड खलीलाबाद से सम्बंधित प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन आदि कार्य विकास खण्ड मुख्यालय के स्थान पर हीरा लाल इण्टर काॅलेज खलीलाबाद, संत कबीर नगर पर सम्पन्न किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि उक्त दृष्टिगतत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिव्या मित्तल जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(प0) संत कबीर नगर ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों सामान्य निर्वाचन 2021 में विकास खण्ड खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत आने वाले प्रधान ग्राम पंचायत,सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन आदि कार्य के प्रयोगार्थ हीरा लाल इण्टर काॅलेज खलीलाबाद, संत कबीर नगर को अधिग्रहित किया गया है तथा प्रधानाचार्य, हीरा लाल इण्टर काॅलेज खलीलाबार को निर्देशित किया है कि उक्त इण्टर काॅलेज का साफ-सफाई कराकर खण्ड विकास अधिकारी, खलीलाबाद, संत कबीर नगर को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।