Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

एमएमएच कॉलेज में रा.से.यो. द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद द्वारा एक दिवसीय कार्य शिविर (परिचय शिविर) का आयोजन आज किया गया। शिविर की शुरूआत रासेयो गीत के साथ की गयी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीत प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उन्हें सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा नवीन स्वयंसेवकों को रासेयो के इतिहास एवं उद्देश्य से रूबरू कराकर उनका मार्गदर्शन किया गया। स्वयंसेवक भूपेन्द्र और तन्नू द्वारा नवीन स्वयंसेवकों के साथ अपना रासेयो का अनुभव साझा किया गया। राज्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 हेतु (स्वीप) सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों को वोट का महत्व समझाया गया तथा नैतिक मतदान हेतु आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गौड़ ने कहा भारत में 18 वर्ष की उम्र से वोट का अधिकार प्राप्त हो जाता है, लेकिन युवा हैं कि वोट डालने के लिए घर से ही नहीं निकलते। वोट देकर हम अपने अधिकार का उपयोग कर सकते हैं और देश को चलाने के लिए अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने कहा कि हर एक वोट अति महत्वपूर्ण है। अपने भविष्य को संवारने हेतु अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। मास्क पहन कर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने पूरे परिवार के साथ 10 फरवरी को मतदान करने अवश्य जाएं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बेनर्जी द्वारा स्वयंसेवकों को आगामी कार्यक्रम के बारे में और राष्ट्र निर्माण में रासेयो की भूमिका के बारे में बताया गया। स्वयंसेवकों को ड्रिल के अभ्यास के साथ शिविर का समापन किया गया।