Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

विधानसभा प्रत्यशियों के नामांकन हेतु विभिन्न मार्गों से मिलेगा प्रबेश

बस्ती। सर्व साधारण को अवगत कराना है कि माननीय चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा अधिसूचित उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 04.02.2022 से दिनाक 16.02.2022 तक सम्पन्न कराया जाना है। उक्त नामांकन की प्रक्रिया कलेक्टेट परिसर बस्ती मे सम्पन्न करायी जायेगी।

*विधानसभा हरैया एवं विधानसभा कप्तानगंज* के प्रत्याशीगण पकौडी चौराहा बैरियर से न्याय मार्ग, पुलिस कार्यालय होते हुए जिला पंचायत गेट से नामांकन स्थल अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रवेश करेगें।

*विधानसभा रूधौली* के प्रत्याशीगण कटरा पानी टंकी तिराहे से विकास भवन होते हुए जिला पंचायत गेट से नामांकन स्थल अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मे प्रवेश करेगे।

*विधानसभा सदर एवं विधानसभा महदेवा* के प्रत्याशीगण वीमार्ट तिराहे के तरफ से तहसील सदर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के निकट स्थित राजस्व न्यायालय परिसर में नामांकन स्थल मे प्रवेश करेगे।
उक्त नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जनसुविधा के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन किया गया है। शास्त्री चौक एवं वीमार्ट तिराहे से जिलाधिकारी कार्यालय के तरफ किसी भी प्रकार का वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित है। यहॉ से विधानसभा सदर एवं महदेवा के प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक चलकर नामांकन स्थल तक पहुचेगें। पकौडी चौराहा एवं कटरा पानी टंकी से जिला पंचायत गेट कि तरफ भी किसी प्रकार का वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। यहा से विधानसभा हरैया कप्तानगंज एवं रूधौली के प्रत्याशीगण चलकर जिला पंचायत कार्यालय होते हुए नामांकन स्थल तक पहुचेगे। अमहट पुल के तरफ से आने वाल यातायात कम्पनीबाग फौवारा तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेगा एवं बडेबन के तरफ से आनो वाला यातायात कटरा पानी टंकी फौवारा तिराहा कम्पनीबाग चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगा। उक्त नामांकन के दृष्टिगत पांर्किग व्यवस्था अटल विहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह, आईटीआई परिसर, जिला विकास प्रधिकरण कार्यालय एवं एपीएन कालेज परिसर चिन्हित किया गया है।