Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव आने पर जगह जगह अपमानित हो रहे हैं-प्रेमशंकर द्विवेदी

बस्ती। सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता हथियाने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव आने पर जगह जगह अपमानित हो रहे हैं। विकास के नाम पर उठ रहे सवालों पर नेताओं की जुबान बंद हो रही है। यह बातें पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा। उन्होने आगे कहा कि पूरे कार्यकाल में भाजपा ने जाति धर्म, जिन्ना, पाकिस्तान, बुलडोजर आदि शब्दों के इस्तेमाल से समाज को बांटने और डराने का काम किया।

चुनाव में हकीकत का सामना हो रहा है तो नेता मुंह छिपा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है। सभी दल अपनी अपनी बात रख रहे हैं लेकिन मुद्दों पर बात सिर्फ कांग्रेस कर रही है। बाकी दलों में कोई जातियों को भुना रहा है तो कोई धर्म को। कोई राम को अपना बता रहा है तो कोई कृष्ण को। लेकिन कांग्रेस की नीतियों में दूरदृष्टि है। 10 साल बाद के विकसित उत्तर प्रदेश का खाका है। कांग्रेस नेता ने जनता का आवाह्न किया कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा फैलाये गये भ्रमजाल से निकलकर राष्ट्र व समाज के हित में कांग्रेस को वोट करें और उत्तर प्रदेश में भेदभाव से ऊपर उठकर समग्र विकास का रास्ता साफ करें।