Monday, March 17, 2025
बस्ती मण्डल

मझियार में खुली बैठक का आयोजन

बस्ती।दुबौलिया विकास क्षेत्र में ग्राम पंचायत मझियार में खुली बैठक का आयोजन कर रिक्त चल रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान के संचालन के लिए कोटेदार का चयन किया गया।
बैठक में मां लक्ष्मी और मां शेरावाली महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उचित दर की दुकान के लिए आवेदन किया था। जिसमें सर्व सम्मति से मां शेरावाली महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्या माया देबी का चयन किया गया।
इसकी नियुक्ति ग्रामप्रधान किरन, रामयज्ञ और ग्रामपंचायत अधिकारी संदीप चौधरी,राघवेंद्र सिंह एवं अन्य ग्रामीण अवध बिहारी, राम सकल चौरसिया रोजगार सेवक गामा यादव, सोमई, सुरेश, विजय, अजय मौर्य आदि लोगों के समक्ष किया गया।
Like
Comment
Share