Saturday, November 9, 2024
बस्ती मण्डल

अधिकारियों और पुरानी गैस एजेंसियों के मिलीभगत से नही हो पा रहा उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन ट्रांसफर

बस्ती। मंडल के गैस उपभोक्ताओं को इस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि समय से होम डिलेवरी गैस की सुविधा को लेकर उपभोक्ता लगातार परेशान हो रहे हैं।सरकार द्वारा पिछले साल ही किया गया था कई नए गैस डिस्ट्रीब्यूटर ग्रामीण वितरकों की ओपनिंग । लेकिन अभी तक गैस एजेंसियों द्वारा गैस कनेक्शन ट्रांसफर नही किये गए हैं।
कोरोना संक्रमण में गैस उपभोक्ताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।अधिकारियों के उपेक्षा के चलते गैस उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन नजदीकी गैस एजेंसी पर ट्रांसफर नही हो पा रहा है।इससे आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है।पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है।