Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

उत्कृष्ट सेवा के लिए बस्ती पुलिस ने हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा को किया सम्मानित

कप्तानगंज/बस्ती । बस्ती पुलिस ने कप्तानगंज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं हाईवे के देवदूत कहे जाने वाले हिंदुस्तान के पत्रकार प्रमोद ओझा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, हाईवे के देवदूत कहे जाने वाले प्रमोद ओझा सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित मदद के लिए पहुंचने वाले एक ऐसे शख्स हैं जो हरैया से बस्ती के बीच में किसी भी घटना में तुरंत पहुंच कर घायलों की मदद करते हैं स्थानीय लोग पुलिस से पहले उन्हें सूचना पहुंचा देते हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए घायलों की मदद के लिए पहुंचकर उन्हें अस्पताल में उपचार सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, वैसे भी गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के दिलों में एक अलग स्थान रखने वाले प्रमोद ओझा अपनी सहयोगी प्रवृत्ति के लिए चर्चित हैं,

पूर्व में भी वह कई बार अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं। आज बस्ती पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र कप्तानगंज पुलिस द्वारा देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।