Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

महिला पीजी कालेज के कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 73 गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तिवारी ने ध्वजारोहण किया,व निदेशक उच्च शिक्षा उ प्र के संदेश को पढ़कर सुनाया, तत्पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया,अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोक तंत्र है, सभी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही साथ कर्तव्यो का ईमानदारी से पालन करे तभी लोकतंत्र की सार्थकता सिद्ध होगी,संविधान ने सबको समानता का अधिकार दिया है,इस अवसर पर छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया ,व भाषण दिया, अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ सीमा सिंह,डॉ रघुवर पांडेय, डॉ नूतन यादव, डॉ वीना सिंह,डॉ स्मिता सिंह , डॉ सुहासिनी सिंह,डॉ रुचि श्रीवास्तव,ओंकार गिरी,अरुण मणि त्रिपाठी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय ने भी अपना विचार व्यक्त किया , कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधा त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंजरी सिंह दुर्गेश गुप्ता गुप्ता,शालिनी मिश्रा,मोनी पांडेय,फरजाना खान,सुषमा चौरसिया ,गिरिजा नंद राव,श्रीमती पूनम यादव,ज्ञानेश्वर तिवारी,अखिलेश सिंह,विजय नाथ,संगीता देवी,सावित्री देवी,मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे,