Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा चरणबद्ध आन्दोलन

ब्लाक से लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक के आन्दोलन की रूपरेखा पर बनी रणनीति

बस्ती। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में यह आन्दोलन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में किया जाएगा जो कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सम्बद्ध है। ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान से शुरुआत करके 30 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन तक की रूपरेखा तिथि वार तय कर दी गई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने दी है।
उन्होने बताया कि जनपद स्तर तक के सभी अभियान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें 25 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान, 26 अगस्त को ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री द्वारा जनपदीय अध्यक्ष, मंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा। जनपद कार्यकारिणी द्वारा हस्ताक्षर युक्त अभियान 30 अगस्त 2022 तक प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। 5 सितम्बर 2022 को प्रदेश संगठन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा जाएगा। इसी क्रम में 15 से 20 सितंबर 2022 के मध्य जनपद में एक दिवसीय धरने का आयोजन, 15 नवंबर 2022 को प्रदेश स्तरीय धरना लखनऊ में किया जाएगा। आन्दोलन का समापन 30 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन करके होगा। संगठन द्वारा निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन में पुरानी पेंशन की बहाली, विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को स्थाई करने,शिक्षकों की पदोन्नति, मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त हो चुके चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को तृतीय श्रेणी में उच्चीकृत करने एवं नए मृतक आश्रितों को अध्यापक और लिपिक पद पर नियुक्त करने, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण, जनपद के भीतर स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा आदि शामिल है।