Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

यदि हर कोई आजादी की कीमत समझ जाये तो उसे अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी समझ में आय जायेगी-प्रतिमा श्रीवास्तव

बस्ती। सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग की महामंत्री अर्चना श्रीवास्तव के मड़वानगर स्थित आवास पर गणतंत्र का महापर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया।

जिलाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रवज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति के नारे लगाये। प्रतिमा श्रीवास्तव ने आजादी की कीमत हर भारतवासी को समझनी चाहिये।

यदि हर कोई आजादी की कीमत समझ जाये तो उसे अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी समझ में आ जायेगी। उन्होने सभी का आवाह्न करते हुये एक संवेदनशील इंसान बनने की अपील किया। अर्चना श्रीवास्तव ने कहा जो समाज अपने महापुरूषों को भूल जाता है उसका बेड़ा गर्क हो जाता है। इसलिये हमे अपने महापुरूषों को और उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिये।

इस अवसर पर प्रख्यात गायक व क्लब के जिला संयोजक अविनाश श्रीवास्तव, महिला विंग की जिला संयोजक संध्या दीक्षित, अंकुर वर्मा, प्रतिमा श्रीवास्तव, संज्ञा श्रीवास्तव, किरण पांडे, संध्या पांडे, गीता पांडे, सुमन पांडे, अविनाश श्रीवास्तव, जी. रहमान, कृष्ण कुमार, सूरज, अजय गोपाल श्रीवास्तव, रणदीप दीप माथुर, संदीप, माथुर, अयाज, निधि श्रीवास्तव और अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।