Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद के विकास, निर्माण एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला प्रोषण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहें संचारी रोग नियत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य, पंचायतीराज, नगर पालिका एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्यो में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समीक्षा बैठक के प्रथम चरण में जनपद में आई0सी0डी0एस0 द्वारा कराये जा रहें बच्चों, महिलाओं एव किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कुपोषण की स्थिति तथा उसमें सुधार आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिये गाॅवों में बच्चों किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा स्वयं गाॅव का भ्रमण कर करने के निर्देश दिये। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अबिलम्ब अधिकारियों द्वारा गाॅवों में जाकर रिर्पोट उपलब्ध कराने को कहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं सहित अस्पतालों में दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता आदि बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई0बी0 सिंह, से पुछताछ किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि आगाती 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 तक संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान 2021 हेतु विभिन्न कार्यक्रमों से सम्बंधित अभियान चलाया जायेगा। जिसमें जे0ई0/ए0ई0एस0 सवंेदनशील इलाकों में विशेष रूप से डोर-टू-डोर जा कर इसके बचाव सम्बधी उपायो के प्रति लोगो जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ऐसे क्षेत्रों में एन्टी लारवा का छिड़काव कराते रहने का भी निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में जनपद के स्कूलों में इंडिया मार्का हैण्डपम्प के लगे होने एवं शौचालयों में साफ-सफाई की स्थिति, विकलांग बच्चों हेतु शौचालयों के निर्माण में प्रगति आदि की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारियों द्वारा सही जवाव न दे पाने एवं आकड़ो की फिडिंग गलत पाये जाने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अबिलम्ब इसको सही कराने तथा शत प्रतिशत स्कूलों को स्वच्छ पेय जल एवं स्वच्छ शौचालय से आच्छादित होने सम्बंधित रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये जा रहें कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में ंनई सड़कों का निर्माण, चैड़ीकरण एवं गढढामुक्ती से सम्बंधित कराये जा रहें कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए मेंहदावल मार्ग की सड़क बनाये जाने की दिशा में विभाग द्वारा कराये जा रहें कार्यो के बारे में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
विकास कार्येा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सामान्य तौर पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सीधे सम्बंधित विभाग को हैण्डओवर कर देने की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए कहा कि सम्बंधित निर्मित भवन/कार्य में गुणवत्ता आदि की जांच के उपरान्त पाजिटिव रिर्पोट मिलने एवं निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उसको हैण्डओवर किया जाए। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, उद्योग विभाग, आजीविका मिशन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, स्वरोजगार योजना सहित अन्य कार्यो/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण कराये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 शुक्ल, उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज,ज सहित अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, एवं जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।