Sunday, May 19, 2024
साहित्य जगत

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आया है गणतंत्र का राष्ट्रीय त्योहार।
सबसे पहली कीजिए संविधान से प्यार।

वीर शहीदी ने किया भारत को आजाद ।
इस अवसर पर कीजिए “वर्मा” इनको याद।

आया है यहां चुनाव का कैसा सुखद सुयोग।
मताधिकार का कीजिए अपने आप प्रयोग।

वर्मा इस दिन के लिए कितने हुए शहीद।
चैन न था दिन में उन्हें रात न आती नींद।

तब आजादी मिली है, मिला हमें उल्लास।
तब जाकर हम ले रहे कुली हवा में सांस ।

ऐसे पावन पर्व पर है सबको अनुरोध।
रहे सदा कर्तव्य का सबके भीतर बोध।

संविधान निर्माता को भी बारंबार प्रणाम।
जीवन में जिसने किया कभी नहीं आराम।

डा. वी. के. वर्मा,
चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय बस्ती।