Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

रसद खाद्य सचिव ओ पी वर्मा द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा का सघन निरीक्षण किया

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम व उपचार के लिए बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण प्रदेश के रसद खाद्य सचिव ओ पी वर्मा द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति से लेकर चिकित्सालय में बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया।

श्री वर्मा ने चिकित्सालय में व्याप्त खामियों को डिप्टी सीएमओ सीएल कनौजिया को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया ।श्री वर्मा ने कोरोना पाजटिब मरीजों की भर्ती तथा उपचार की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने क्षेत्र में नियमित रूप से आमजन की कोरोना टेस्ट का भी निर्देश जारी किया ।उन्होंने चिकित्सालय परिसर में वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावित मरीजों को आवश्यक उपचार के लिए बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। और जहां खामियां हैं उन्हें ठीक करने का निर्देश दिया जा रहा है। इस दौरान डिप्टी सीएमओ सीएल कनौजिया, डॉक्टर फारूक, डॉ रवि सहित तमाम चिकित्सालय के स्टाफ मौजूद रहे।