Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

स्वामी विवेकानन्द सम्मान से सम्मानित हुए चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी

गोण्डा। विकासखण्ड वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया में शान्ती फाउंडेशन के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला एवं स्वामी विवेकानन्द सम्मान समारोह का आयोजन कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए गूगल मीट पर 11 बजे से किया गया। यह कार्यक्रम में गूगल मीट ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन किया गया l जिसमें चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को कला,शिक्षा, समाजसेवा के क्षेत्र अनुकरणीय योगदान करने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार शाह पद्मश्री महाराष्ट्र,अति विशिष्ट अतिथि ज्ञान बहादुर पासी प्रवक्ता डायट-गोण्डा ,विशिष्ट अतिथि डॉ.विनय कंसल पर्यावरणविद दिल्ली ,मुख्य वक्ता-कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) द्वारा युवाओ के प्रेरणा श्रोत बन चुके चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को स्वामी विवेकानन्द सम्मान से सम्मानित किया ।
बता दे कि चन्द्र प्रकाश चौधरी बस्ती जनपद के कप्तानगंज विधानसभा के बैदोलिया अजायब गांव के किसान परिवार सेे हैं, चन्द्र प्रकाश मानते हैं कि कर्म भाग्य को बदल देता है,ये देश को अनेको बार विश्व पटल पर अपने कलात्मक गुणो से गौरवान्वित करते रहे हैं, ये अपने पिता राम दलारे चौधरी से खासा प्रेरित है, इस हुनरमंद का पांच वर्ष की उम्र में शुरू हुआ चित्रकारी का शौक प्रदेश व देश से बाहर विदेश में परचम लहरा रहा है। कई वर्षो की चित्रकारी की साधना ने इन्हें मुकाम दिया है। पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों के अलावा प्रदेश भर में लगने वाली कला प्रदर्शनियों में इनकी चित्रकारी न सिर्फ सराही गई है, बल्कि इनके हुनर की ठीक से पहचान भी हुई है। समय-समय पर मिले पुरस्कार, सम्मान इन्हें इनके कला में तदंतर निखार के लिए प्रेरित करते रहे हैं।