Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

स्वामी विवेकानंद से बढ़कर दूसरा और कोई अनुकरणीय नहीं हो सकता-डॉ राजेश कुमार शर्मा

बस्ती।आज दिनांक 12 जनवरी 2022 को इतिहास विभाग के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय रुधौली बस्ती द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक और ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व, जीवन चरित्र और उनके आदर्शों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य डॉक्टर मोहम्मद नसीर हसन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके कृतित्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य और इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि- वास्तव में स्वामी विवेकानंद आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं, विशेषकर भारतीय युवकों के लिए स्वामी विवेकानंद से बढ़कर दूसरा और कोई अनुकरणीय नहीं हो सकता। आज के दिन को हम “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाते हैं और भारत के उन युवाओं और नौजवानों को समर्पित यह एक खास दिन है जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखता है। स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार और प्रेरणादायक वचन निश्चित रूप से सदैव युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे। प्राचार्य डॉ0 शर्मा ने महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को आह्वान किया कि वे अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकले और जो भी वह पाना चाहते हैं उसके लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करें, इसके लिए पहले आपको खुद पर विश्वास करना होगा। आप अपने प्रयासों से ही देश में सामाजिक एकता, बौद्धिक और सांस्कृतिक एकीकरण ला सकते हैं भारत की विविध संस्कृतियों को आत्मसात करना और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सूत्र में एकीकृत करना हम सब का लक्ष होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री जगदीश प्रसाद जी ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शैलजा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं यथा गीता यादव, सरिता, कविता निषाद, बबीता, रोशनी, संजय, दीपक आदि मौजूद रहे।