Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ व योग कोरोना को मात देने में कारगर साधन है-गरुण ध्वज पाण्डेय

बस्ती।आर्य समाज द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान में आज स्टेशन रोड डाबर गली कालोनी में अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें अमर हुतात्मा चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उनके व्यक्तित्व व देश के लिए किए गए सेवा कार्य को याद करते हुए ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने कहा कि उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया जिसके लिए देश उनका सदा ऋणी रहेगा। इस अवसर पर यज्ञ कराते हुए राधेश्याम आर्य व योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि इससे पहले कि कोरोना की तीसरी लहर आये हमें चाय के स्थान पर गिलोय, मुलेठी, अदरक, इलाइची, काली मिर्च व कालमेघ आदि का काढ़ा नियमित सेवन करना प्रारम्भ कर देना चाहिए। साथ ही नीबू-गर्म पानी, शहद और ताजा भोजन ही लेना चाहिए। इसके अलावा यज्ञ व योग कोरोना को मात देने में कारगर साधन हैं। यदि हम इनका पालन करते रहे तो कोरोना को हराने में हम सफल हो सकेंगे। इस दौरान उपेन्द्र आर्य, अनूप कुमार त्रिपाठी व रोहित आर्य ने आजाद की जयन्ती पर उन्हें याद करते हुए विशेष आहुतियाँ दीं। अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बैरिहवा में के सी श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यरत का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजना रानी गुप्ता,दीपिका, देविका,पप्पू शर्मा, आयुष,खुशी श्लोक आदि सम्मिलित रहे।