Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बीएड प्रशिक्षुओं ने जाना मैसेंजर ऑफ पीस

बस्ती।चन्द्र गुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी के बीएड प्रशिक्षुओं के स्काउट गाइड अनिवार्य स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स में प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत स्काउट गाइड संस्थापक लार्ड वेडन पावेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया,प्रतिभागियों को स्काउट गाइड ध्वज, सेन्स गेम, टेंट पिचिंग, वर्दी,मैसेंजर ऑफ पीस आदि के सम्बंध में जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉ सत्या पाण्डेय और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ कुलदीप सिंह द्वारा दिया गया, दिव्या पाल,पूजा देवी,प्रज्ञा ,बबिता देवी, प्रियंका,विनीता,सोनी, पूर्णिमा ,रेखा सुनीता गौड़,प्रबंधक डॉ अनिल मौर्य प्रधानाचार्य डॉ अनीता मौर्य विभाग विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार गौतम,प्रवक्ता ज्योति पाल,विजय यादव शिखा पांडेय, सुधीर मोहन त्रिपाठी श्रेया पांडेय,सुनील कुशवाहा आदि का योगदान रहा।