Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

आज 107 बच्चों का हुआ टीकाकरण

बस्ती।भारत सरकार द्वारा 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण कराये जाने के क्रम में आज सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ को-विन पोर्टल पर तीसरे दिन 107 बच्चों ने पंजीकरण कराकर टीकाकरण में विद्यालय का भरपूर सहयोग किया। इससे पहले 320 और 190 बच्चों ने विद्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम मे पंजीकरण कराया था, जो कि अबतक कुल 617 बच्चों ने पंजीकरण कराकर टीकाकरण में सहयोग किया । जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह जी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण आज विद्यालय में तीसरा दिन है, य़ह टीकाकरण निरंतर जारी रहेगा, जो भैया अभी भी टीकाकरण से रह गए हैं, उनके अभिभावकों से पुनः आग्रह है कि समय से विद्यालय पर अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवा दे या टीकाकरण केंद्र पर अवश्य संपर्क कर इसमे मिलकर सहयोग करें। आज तीसरे दिन भी विद्यालय के भैयाओ के साथ साथ उनके अभिभावक भी इस टीकाकरण में पूरा सहयोग कर रहे हैं जो कि बधाई के पात्र हैं कि कोरोना के चेन को तोड़कर ही दम लेंगे। वर्तमान में कोरोना का जो ग्राफ़ बढ़ रहा है इसको कम करने के लिए सभी को वैक्सीन की डोज़ जल्द जल्द ले, साथ ही कोरोना के सभी नियमों का पालन करना भी है, मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टनसिंग, सेनेटाइजर का प्रयोग भी करना है और कोरोना के इस चैन को तोड़कर कोरोना मुक्त भारत बनाना है। टीकाकरण कार्यक्रम में प्रभारी एन एम यू युधिष्ठिर गुप्ता , कपिल देव चौधरी एल टी , राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अजय कुमार, ए एन एम संयोगिता पांडेय, सुधा , विद्यालय के आचार्य रंजीत सिंह, आनंद राजन पाल, अंकित कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, श्रीकृष्ण दास मिश्रा, ओम प्रकाश पांडेय, श्री प्रकाश चौबे सभी लोग उपस्थित रहे।