Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

आचार संहिता लगते ही हटने लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर

बभनान/बस्ती। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन तिथि घोषित किया गया आचार संहिता लगते ही सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के नेताओं और पार्टी के प्रचार सहित जनता के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले पोस्टर और बैनर को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई आदर्श आचार संहिता लागू होते ही गौर थाना की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर लगे भाजपा,सपा,बसपा,कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने वाले पोस्टर और बैनरों सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और प्रचार करने के लिए लगाए गए होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए यह कार्यवाही को अंजाम दी गई है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों सहित अन्य सरकारी स्थानों पर लगे विभिन्न सरकारी योजनाओं और राजनीतिक दलों का प्रचार करने वाले बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि को हटाया गया है