Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 8 को

बस्ती। रोटरी एवम इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अपोलो मेडिक्स लखनऊ के द्वारा आठ अगस्त 2021 दिन रविवार को देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया रोड़ बस्ती में आयोजित किया गया है। कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों (ह्रदय रोग, न्यूरो, कैंसर, बाल रोग, वरिष्ठ फिजिशियन, फिजियोथेरेपी, स्त्री रोग, आहार विशेषज्ञ) द्वारा मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उक्त जानकारी रोटरी मिडटाउन के सचिव डॉ. एसके त्रिपाठी एवं इनरव्हील क्लब की सचिव तूलिका अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ब्लाक रोड, डॉ. एके सिंह कामता प्रसाद मेमोरियल मालवीय रोड बस्ती, डॉ. के के सिंह गांधी नगर बस्ती, डॉ. डीके गुप्ता प्रकाश होटल के सामने, डॉ. एस के त्रिपाठी जिला चिकित्सालय गेट नम्बर 3 बस्ती के यहाँ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नही होगा।

मरीजों को अपने साथ पूर्व की जांच और रिपोर्ट साथ में लाना होगा। रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त 2021 तक ही होगा। शिविर में आंखों की जांच, ब्लडप्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, व ब्लड ग्रुप जांच की व्यवस्था टीम के द्वारा की जाएगी। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ईसीजी किया जाएगा। शिविर में पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ खिलाड़ियों, वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। विकलांग मरीजों के लिये शिविर में विशेष सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।