Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

जनता का आशीर्वाद मिला तो वह विकास की एक नई इबारत लिखने का काम करेंगे-मोहम्मद आरिफ

मुन्डेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) नवसृजित नगर पंचायत बोदवल के निवासी व पूर्व प्रधान / समाजसेवी मोहम्मद आरिफ उर्फ दरोगा ने कहा कि नगर पंचायत के समग्र विकास के लिए अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में जनता का आशीर्वाद मिला तो वह विकास की एक नई इबारत लिखने का काम करेंगे।

पूर्व प्रधान व समाजसेवी मोहम्मद आरिफ उर्फ दरोगा ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत मुंडेरवा काफी पिछड़ा हुआ है आधुनिकता के इस युग में भी सभी लोगों के पास आवास नहीं है । उन्होंने बताया कि सभी लोगों की अति आवश्यक जरूरतों की पूरा करने के लिए अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि यदि आने वाले समय में जनता का आशीर्वाद मिला तो वह मुंडेरवा का समग्र विकास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह राजनीति समाज सेवा की दृष्टि से करते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने प्रधानी के कार्यकाल में ग्राम पंचायत बोदवल का समग्र विकास की दशा में सार्थक प्रयास किया था। जिसके परिणाम स्वरुप ही लोगों की बुनियादी समस्याओं का समाधान हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यह पहली प्राथमिकता होगी सभी गरीबों के पास अपना छत का मकान हो तथा जल निकासी के लिए व्यवस्था हो। उन्होंने यह भी बताया कि नवसृजित नगर पंचायत मुंडेरवा में सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतों के समग्र विकास संकल्पित भावना से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी लोगों के सुख दुख में शिरकत करते रहते हैं। जिसके कारण सभी लोगों का उन्हें अपार जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है।