Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विधि विरूद्ध कोटे की दुकान का चयन बर्दाश्त नहीं

बस्ती। बनकटी विकास खण्ड के कुम्हिया मिश्रौलियां गांव के कोटे की दुकान से सम्बन्धित विवाद मण्डलायुक्त के न्यायालय के लम्बित है। बावजूद इसके उप जिलाधिकारी ने 04 जनवरी को कोटे की दुकान का चयन करने के लिये समय निश्चित कर दिया है। मामले में गांव के दो पक्षों में विवाद की प्रबल आशंका है।

ग्राम प्रधान राधेश्याम चौधरी ने मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वस्त ुस्थिति से अवगत कराया है। उनका कहना है कि मण्डलायुक्त न्यायालय से मामले का निस्तारण होने के बाद ही कोटे की दुकान का चयन कराया जाये, अन्यथा की स्थिति में अनाधिकार दुकान पर अपना हक जताने वाले और मौजूदा कोटेदार के बीच तल्खियां बढ़ जायेंगी। उन्होने आग्रह किया है कि मामले का निस्तारण होने के बाद गोपनीय तरीके से मतदान कराकर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कोटे की दुकान का चयन किया जाना चाहिये। ग्राम प्रधान का यह भी कहना है कि कुछ लोग सैनिक कोटे से दुकान पर अपना अधिकार बता रहे हैं, लेकिन जनसमर्थन की अनदेखी न्यायहित में नही होगी। उक्त मामले में मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कुम्हिया मिश्रौलियां के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।