Tuesday, June 11, 2024
बस्ती मण्डल

नाबालिक बच्चों को होटल मे कमरा ना देने के लिए सीडब्ल्यूसी में लिखा कप्तान को पत्र

बस्ती। जनपद में संचालित हो रहे हैं होटल्स, ढाबा, गेस्ट हाउस आदि मे नाबालिगो को कमरा किराया पर ना देने के लिए पुलिस कप्तान को पत्र लिखा है। लिखा है कि बिना संरक्षक की अनुमति के नाबालिग को कमरा देने वाले होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।
सी डब्लू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी, गोवर्धन गुप्ता ने पत्र में कहा है कि लगातार शिकायत मिल रही है कि बिना संरक्षक की अनुमति के नाबालिग बालिका और बालिकों को कमरा दिया जा रहा है, कमरा देने के पूर्व नाबालिग के संरक्षक की अनुमति नहीं ली जा रही है, और ना ही पुलिस अथवा परिजनो को सूचना ही दी जा रही है , संज्ञान में आया है कि दूसरे प्रदेश में जिन बच्चियों पर घर से भाग जाने का मुकदमा दर्ज था, उन्हें बस्ती के गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा दिया गया था, इसी प्रकार हाइवे स्थित एक होटल पर नाबालिग बालक रात भर रहा,लेकिन होटल मालिक ने पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं दी, पत्र में कहा गया है कि बिना माता पिता अथवा संरक्षक की अनुमति के नाबालिग को कमरा देने वाले होटल संचालकों पर जरूरी कार्यवाही की जाय। और इस दिशा में जागरूक करने वाले पोस्टर होटल, गेस्ट हाउस के बाहर चस्पा किया जाय। चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने पुलिस कप्तान को लिखे पत्र में इंगित किया है कि आपने स्तर से कार्यवाही करते हुए न्याय पीठ को कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाय