Saturday, June 8, 2024
बस्ती मण्डल

सदर विधायक जय चौबे ने किया भीमराव अम्बेडकर और वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा का उद्घाटन

संतकबीरनगर | जितेन्द्र पाठक |- वर्षों से बदहाल पड़े सेमरियावां ब्लॉक का कायाकल्प सदर विधायक जय चौबे और प्रमुख मुमताज अहमद के पहल पर हो चुका है बदहाल पड़ा ब्लॉक अब सभी सुविधाओं से लैस हो गया है ब्लॉक परिसर में उपेक्षित पड़े वीर अब्दुल हमीद और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सुसज्जित कर बेहतर रूप देने के बाद आज इस प्रतिमा का उद्घाटन किया गया उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक जय चौबे को ब्लाक प्रमुख मुमताज ने आमंत्रित किया था जैसे ही सदर विधायक जय चौबे का काफिला सेमरियावां पहुंचा तो ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने ढोल नगाड़ों के साथ सदर विधायक को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया सदर विधायक ने ब्लॉक प्रमुख का अभिवादन करते हुए वीर अब्दुल हमीद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान 313 विधानसभा की जनता ने सदर विधायक जय चौबे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आपको बता दें कि अवसर था ब्लॉक परिसर में बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा के उद्घाटन समारोह का जिसका उद्घाटन सदर विधायक जय चौबे ने किया फीता काटकर जहां सदर विधायक जय चौबे ने प्रतिमा का उद्घाटन किया वहीं उन्होंने मंच से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जातिवादी सरकार नहीं है सरकार गरीबों असहाय हो की निरंतर मदद करते हुए उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है सदर विधायक ने प्रमुख मुमताज अहमद की सराहना करते हुए कहा कि युवा ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद जिस तरीके से क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह बेहद ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद को जो भी आरक्षण और बाधाएं आएंगी विकास कार्यों में उनको पूरी मदद देने का कार्य करेंगे। इस दौरान मंटू राय, दयाराम कनौजिया, राघवेंद्र तिवारी, प्रतिनिधि अवधेश सिंह, कांटे के पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद, सरैया प्रधान हरीश चंद्र पांडे,थावईपार प्रधान बृजेश सिंह, दरीडीह प्रधान मानसिंह, शकील अहमद प्रधान पिपरा हसन पुर ,प्रधान देवरिया लाल, प्रधान मुहरद, प्रधान कोहरियावा, प्रधान लहुरादेवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।