Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में छात्रों का प्रवेश 15 जनवरी से

बस्ती। मण्डल के प्रमुख शिक्षण संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में नौनिहालों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए में सत्र 24-25 के लिए 15 जनवरी से नये प्रवेश लिये जायेंगे। प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है।
बताया कि जहां हम प्लेवे से 12 तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं वहीं शिक्षा क्षेत्र में नई तकनीकी के साथ ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र के नौनिहालों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए यहां पर केरला दार्जिलिंग से अनुभवी टीचरों को लाया गया है बच्चों के हर सुविधाओं का ध्यान हमारी प्राथमिकता है। बताया कि शिक्षण शुल्क भी बहुत न्यूनतम रखा गया है जिससे हर तबके के लोग राजन इंटरनेशनल एकेडमी में अपने बच्चों को शिक्षण दिला सके क्योंकि जो इस एकेडमी की सोच है वह समाज के हर वर्ग के लोगों तक शिक्षा को पहुंचाना है। कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा। राजन इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा 25 किलोमीटर के दायरे में वाहन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही शिक्षा के साथ ही नृत्य, संगीत, कम्प्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, खेल कूद के साथ ही बौद्धिक विकास के लिये निःशुल्क टूर कराया जाता है। बेहतर शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है।